आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी में AIU ईस्ट ज़ोन वाइस चांसलर्स की बैठक सम्पन्न, राज्यपाल ने मनोविज्ञान की नई पाठ्य पुस्तक का किया विमोचन

पटना, 22 दिसंबर 2025: आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी, पटना द्वारा उच्च शिक्षा संस्थानों में सस्टेनेबिलिटी और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज़ (AIU) की ईस्ट ज़ोन वाइस चांसलर्स की दो दिवसीय बैठक 2025-26 का सफल आयोजन किया गया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में पूर्वी क्षेत्र के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं वरिष्ठ शिक्षाविदों ने भाग लिया। बैठक के दौरान उच्च शिक्षा में सतत विकास, सामाजिक दायित्व, नवाचार और अकादमिक गुणवत्ता से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम के विशेष अवसर पर माननीय राज्यपाल द्वारा आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी, पटना के रजिस्ट्रार प्रोफेसर डॉ. निरंजन प्रसाद यादव द्वारा मनोविज्ञान के छात्रों के लिए लिखी गई पाठ्य पुस्तक ‘21वीं सदी में मनोविज्ञान की भूमिका: चुनौतियाँ और अवसर’ का विधिवत विमोचन किया गया। यह पुस्तक समकालीन परिप्रेक्ष्य में मनोविज्ञान विषय की प्रासंगिकता, चुनौतियों और संभावनाओं को समझने में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रशासन, शिक्षाविदों एवं प्रतिभागियों ने पुस्तक की सराहना करते हुए इसे अकादमिक जगत के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान बताया। कार्यक्रम का समापन सकारात्मक विचार-विमर्श और सहयोग की भावना के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *