सरकार देश भर में सांस्कृतिक सर्वे कराएगी, जिसका दायित्व भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक व सूचना मंत्रालय के तहत संचालित कॉमन सर्विस सेंटर को दिया गया है। इसी को लेकर पुनपुन मेें एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक व सूचना मंत्रालय के अधीन संचालित कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से संपूर्ण देश में मेरा गांव मेरा धरोहर शीर्षक के साथ सर्वे किया जाएगा। मौके पर जिला प्रबंधक गौरव गुंजन, तनवीर अहमद खान, अभिषेक सहाय एवं जिला समन्वयक अमित कुमार और मुकेश कुमार पांडेय मौजूद थे। उन्होंने ऐप के माध्यम से उपस्थित लोगों को सर्वे करने की विस्तारपूर्वक तकनीकी जानकारी दी, सर्वेक्षण में पारंपरिक भोजन, पहनावा, आभुषण, वाद्य यंत्र गायन, त्यौहार एवं उत्कृष्ट व्यक्तित्व कलाकारों की सूची को ऑनलाइन सर्वे कर केंद्र सरकार को समर्पित करना है। मौके पर पटना के सभी प्रखंड के लिए वीएलई मौजूद थे। वरीय प्रबंधक मुदित मनी ने बताया की मेरी गाँव मेरी धरोहर सर्वे आने के बाद सीएससी परिवार और वीएलई बंधुओं मे काफी हर्ष का माहौल है।