इम्पीरियल सौकर क्लब के द्वितीय वार्षिक समारोह का हुआ शुभारम्भ, मंत्री श्याम रजक ने किया उद्घाटन

पटना 22 जनवरी 2020

इम्पीरियल सौकर क्लब के द्वितीय वार्षिक समारोह का उद्घाटन करते हुए राज्य सरकार के उद्योग मंत्री श्री श्याम रजक ने क्लब की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि अल्पावधि में इम्पीरियल के खिलाड़ियों ने अनेक लीग एवं टुर्नामेंट्स में अपनी क्षमता का लोहा मनवा लिया है। आगे और भी शानदार कारनामों की अपेक्षा है।

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने राज्य सरकार की खेल नीति पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में खेल के क्षेत्र में बिहार प्रगति पथ पर अग्रसर है। खिलाड़ियों के नियोजन एवं उनकी बेहतरी की कोशिशों के साथ साथ स्टेडियम  निर्माण एवं खेल से सम्बंधित आधारभूत संरचना के विकास के लिए एक रोडमैप पर कार्य हो रहा है।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष सैयद सबीऊद्दिन अहमद ने खेल को स्वास्थ्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए इसे राष्ट्रीय एकता के लिए भी ज़रूरी बताया। बिहार फुटबाल एसोसिएशन के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने फुटबाल को विश्व का सर्वाधिक लोकप्रिय एवं रोमांचक खेल बताते हुए राज्य में प्राथमिकता के आधार पर इसे प्रोत्साहित करने की माँग की।

क्लब के सचिव सैयद बेलाल अहमद ने समारोह की अध्यक्षता की । इस अवसर पर राजेंद्र यादव, झारखंड फुटबाल एसोसियेशन के सचिव ग़ुलाम रब्बानी, पटना फुटबाल एसोसिएशन के सचिव ज्वाला प्रसाद,नागेन्द्र कुमार, हेना तबस्सुम ,डॉ०  फ़ज़ल अहमद एवं श्री अतुल आनंद सन्नु ने भी विचार रखे।

इस अवसर पर क्लब के खिलाड़ियों सर्वश्री सत्यम, विमलेश,सुंदर, ज़ेवियर, फ़तह शौकत, करीम, प्रियांशु, अनुराग, प्रदीप, हीरक, पाणे, चानहिमा, स्ताम, सपिन, अजय, विप्लव, सृजन, अनुज, तानसेन सहज, प्रिंस, अनिल, ज़ामिद, अंशु, नीरज, कुंदन, अमान, रिशम, रालदोलियना, गौतम को सम्मानित किया गया।

विज्ञापन

 

Related posts

Leave a Comment