वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण सिंह को मिला मृदु राज स्मृति सम्मान 2020

पटना:- मृदुराज फाउंडेशन के द्वारा बिहार की राजधानी पटना के आईएमए हॉल में आयोजित एक समारोह में वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण सिंहको पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए मृदु राज स्मृति सम्मान 2020 प्रदान किया गया। उन्हें यह सम्मान जदयू समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जितेंद्र नीरज ने प्रदान किया।

इस अवसर पर विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले चार अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया। विदित हो कि अनूप नारायण सिंह विगत 20 वर्षों से बिहार की पत्रकारिता में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाए हुए हैं।

दैनिक आज हिंदुस्तान दैनिक जागरण समकालीन तापमान ईटीवी बिहार बिग गंगा चैनल में अपनी सेवाएं दे चुके हैं प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक और अब सोशल मीडिया पर भी उनकी विशिष्ट पकड़ है। मूल रूप से छपरा जिले के मशरख प्रखंड के अरना गांव निवासी अनूप सिंह भोजपुरी सिनेमा के सबसे सिद्धहस्त पत्रकार हैं बिहार की राजनीति सामाजिक ताने-बाने व अन्य विषयों पर भी उनकी विशिष्ट पकड़ है। इस अवसर पर संस्था के प्रमुख राजीव रंजन भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *