पटना। पटना स्मार्ट सिटी द्वारा शहर में जागरूकता के लिए एक साथ संदेश विभिन्न इलाकों में पहुंच सकेगा। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर के विभिन्न जगहों पर वीएमडी वैरिएबल मैसेज साइन बोर्ड लगाया जा रहा है।
कुल 15 स्थानों पर वैरिएबल मैसेज साइन बोर्ड के लिए चयनित भी किया गया है। जिसमें 5 जगहों पर यह शुरू भी किया जा चुका है। इस साइन बोर्ड के माध्यम से विभिन्न प्रकार के जागरुकता संदेश, यातायात के विज्ञापन, नगर निगम और अन्य सरकारी विभाग के विभिन्न कार्यक्रम की विवरणी भी प्रदर्शित की जा सकेगी। पटना स्मार्ट सिटी द्वारा वर्तमान समय में 5 जगहों पर वीएमडी लगाए जा चुके है।
इन पर संदेशों का प्रचार प्रसार भी शुरू किया जा चुका है। वर्तमान में जेपी गोलंबर, दीघा गोलंबर, इनकम टैक्स गोलंबर, एम्स गोलंबर, डीसी ऑफि स एंट्री गंगापथ पर वीएमडी लगाए जा चुके हैं। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा एयरपोर्ट पटेल चौक, सचिवालय, चिडिय़ाघर, रुपसपुर, कारगिल चौक, गुरु गोविंद सिंह पथ, एनएच 31 पर छोटी पहाड़ी, दानापुर रेलवे स्टेशन, कंकड़बाग, बोरिंग रोड चौराहा पर वीएमडी लगाया जाएगा।
नगर आयुक्त सह स्मार्ट सिटी एमडी अनिमेष कुमार पराशर ने कार्य में तेजी लाने एवं 15 दिसंबर तक कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया है। पटना स्मार्ट सिटी परिसर स्थित आईसीसीसी इंटीग्रेट कंट्रोल एंड कमांड सेंटर द्वारा एक साथ सभी जगहों पर मैसेज भेजे जाएंगे। स्लॉट बनाकर सरकारी स्कीम एवं विज्ञापन और जागरूकता कार्यक्रम प्रदर्शित किए जाएगे।