दिल्ली डायरी : बनखंडी महादेव

कमल की कलम से

दिल्ली के प्रसिद्ध शिव मंदिर दर्शन की श्रृंखला में आज हम आपको लेकर चलते हैं पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के सामने स्थित बनखंडी महादेव मन्दिर के दर्शन को.

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के नजदीक ही प्राचीन मंदिर है जिसे बनखंडी महादेव के नाम से जाना जाता है. इस शिव मंदिर की बहुत मान्यता है कहते हैं कि इस मंदिर में में स्थापित शिवलिंग पांडवकालीन है. इसे पांडवों के किले यानि वर्तमान के पुराना किला से लाकर यहां स्थापित किया गया था. मालूम हो कि भगवान शिव के कई नामों की तरह ही बनखंडी भी उनका नाम है.

इस मंदिर का जीर्णोद्धार लगभग सौ सालों पहले चिरानंद गिरी जी महाराज ने करवाया था. इस मंदिर में शिव अपने श्रद्धालुओं को मनोवांछित फल का वरदान देते हैं. यही वजह है कि पुरानी दिल्ली ही नहीं बल्कि दूर-दूर से लोग शिवलिंग के दर्शन करने आते हैं.

अभी सावन के महीने में यहां मेला सा लग जाता है. प्रत्येक श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाकर मनोवांछित फल पाने के लिए ललायित दिखाई देता है.
बोल बम और बम बम महादेव के नारों से अभी यह मन्दिर गुंजायमान है.

यहाँ पहुँचना बहुत आसान है.

मेट्रो स्टेशन पुरानी दिल्ली
बस स्टैंड पुरानी दिल्ली.विभिन्न जगहों के लिए बस यहीं से खुलती है.
बस स्टैंड , मेट्रो या रेलवे स्टेशन से यह 5 मिनट के पैदल रास्ते पर है

अपनी सवारी से आने वालों के लिए थोड़ी मुश्किल है. पर लोग मन्दिर के पास ही अपनी गाड़ी पार्क कर लेते हैं जो अनुचित ही नहीं बल्कि गैर कानूनी भी है.

पार्किंग रेलवे के अपने बने पार्किंग में ही करना चाहिए.

Related posts

Leave a Comment