रिजल्ट जारी करने को लेकर डिप्टी सीएम से मिले उर्दू टीईटी उम्मीदवार

पटना। आठ सालों से रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर दर दर भटक रहे मजबूर उर्दू बंगला टीईटी उमीदवार बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से मुलाकात की और अपनी पीड़ा बताई।

उप मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग में बिहार प्रदेश युवा राजद अध्यक्ष एमएलसी कारी सोहैब, उर्दू बंगला टीईटी संघ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती हसन रजा अमजदी, संघ के सचिव मुखतार आलम और दूसरे लोग मौजूद थे। संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती हसन रजा अमजदी ने कहा कि बिहार बोर्ड ने 12000 उर्दू टीईटी उम्मीदवारों को रिज़ल्ट देकर मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद फेल कर दिया गया।

उम्मीदवार 8 सालों से रिज़ल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं। रिज़ल्ट जारी करने के लिए ओपीनियन मंगवाया गया जो उम्मीदवारों के पक्ष के आया तब शिक्षा विभाग ने 5 प्रतिशत कम करके रिज़ल्ट जारी करने का फैसला लिया लेकिन अभी तक 8 सालों में रिज़ल्ट जारी नही हुआ।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हर हाल में उर्दू टीईटी उम्मीदवारों के साथ इंसाफ़ होगा। हम जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विभाग के अधिकारियों से बात करके जल्द इंसाफ करेंगें।

श्वेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *