पटना:– महागठबंधन में सीट बंटवारे की स्थिति स्पष्ट नहीं होने की वजह से आरएलएसपी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा काफी समय से नाराज चल रहे थे। इस लंबे समय से चल रहे विवाद के बाद आखिरकार मंगलवार को आरएलएसपी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन से किनारा करने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है।
साथ ही उन्होंने एनडीए में शामिल होने की चर्चाओं पर भी विराम लगाते हुए तीसरे मोर्चे के गठन का ऐलान किया है। अब उपेंद्र कुशवाहा यूपी की पूर्व सीएम मायावती के बीएसपी के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरेंगे।