UP Election Result 2022: रुझान में बीजेपी निकल रही आगे, दहाई पर अटकी सपा

कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती का काम गुरुवार सुबह 8 बजे शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव के साथ-साथ असम की माजुली विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव के लिए मतगणना चल रही है।

पांच राज्यों के 690 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना

चुनाव आयोग के मुताबिक 690 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना हो रही है। जिसके लिए 671 मतगणना पर्यवेक्षक, 130 पुलिस पर्यवेक्षक और 10 विशेष पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है। उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित जिन पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना चल रही है, उसपर सभी की निगाहें लगी हुई हैं।

किसका होगा यूपी?

उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के लिए विधानसभा की 403 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है। पोस्टल बैलेट के साथ शुरुआत हुई है जिसमें भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच टक्कर दिख रही है। हालांकि जैसे जैसे समय आगे बढ़ रहा है भाजपा रुझानों में आगे निकल रही है और तीन अंकों का जादुई आंकड़ा पार कर गई है। वहीं सपा अभी दहाई तक ही है।

बता दें कि यूपी में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कुल 403 सीटों में से 315 पर बीजेपी गठबंधन, 66 पर एसपी-कांग्रेस गठबंधन, 17 पर बीएसपी पर रही।

Related posts

Leave a Comment