विकास शुल्क के नाम पर रेल किराया बढ़ाना अनुचित

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने सुविधा शुल्क के नाम पर यात्रियों से 10 से लेकर 50 रुपया तक वसूलने के निर्णय पर घोर आपत्ति प्रकट किया है। इन नेताओं ने कहा कि इस प्रकार रेलवे के द्वारा जब भी मन होता है तो सुविधा शुल्क के नाम पर तो कभी कोरोना के नाम पर शुल्क वसूलने का काम यात्रियों से करती रहती है जो कि बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है। राष्ट्रीय जनता दल यह विशेष शुल्क लगाने का विरोध करती है सरकार अविलंब अपने इस फैसले को वापस ले राष्ट्रीय जनता दल मांग करती है। यह विशेष शुल्क आम जनता के पॉकेट के ऊपर दोहरी मार है एक और देश की जनता महंगाई पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम से त्रस्त है तो दूसरी ओर रेल मंत्रालय के द्वारा सुविधा शुल्क लगाया जा रहा है जो कि जनता के पॉकेट पर सीधा प्रहार है। इसके पहले रेलवे के द्वारा इस प्रकार से आम जनता से सुविधा शुल्क नहीं वसूला जाता था। बजट के समय ही रेल का किराया बढ़ाया या घटाया जाता था जब रेल मंत्री लालू प्रसाद बने थे तो उन्होंने रेलवे को मुनाफ ा में लाने का काम किया और रेल किराया को कम करने का काम किया परंतु रेल वही है सुविधा वही है फि र भी रेल को घाटा में ले जाने का काम किया जा रहा है और जनता को दोहन करने का काम किया जा रहा जो देश की जनता बर्दाश्त करने वाली नहीं है।

Related posts

Leave a Comment