आजादी की रेलगाड़ी के तहत कई देशभक्ति कार्यक्रम का किया गया आयोजन

पटना। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रेलवे पर 18 से 23 जुलाई तक मनाये जा रहे आइकॉनिक सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।

इसी क्रम में आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन अभियान के दौरान पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों में देश भक्ति से ओतप्रोत कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव के क्रम में आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन अभियान के पांचवें दिन शुक्रवार को सुबह पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से एकता दौड़ का आयोजन किया गया।

स्टेशन से शुरू हुई एकता दौड़ यूरोपीयन कॉलोनी होते हुए मंडल कार्यालय पर समाप्त हुई। एकता दौड़ में मंडल के खिलाडिय़ों, स्काउट गाइड सदस्यों, स्कूली बच्चों सहित रेल कर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पटना जंक्शन पर तिरंगा यात्रा निकाला गया एवं देश भक्ति से ओतप्रोत नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।

Related posts

Leave a Comment