आमान परिवर्तन परियोजना के तहत ललितग्राम नरपतगंज रेलखंड कर किया निरीक्षण

पटना। संरक्षा आयुक्त रेलवे पूर्वी सर्किल कोलकाता सुवोमोय मित्रा द्वारा 9 जून को 11.90 किमी लंबे ललितग्राम नरपतगंज के बीच नव आमान परिवर्तित रेलखंड का निरीक्षण किया। गुरुवार की सुबह ललितग्राम से नरपतगंज तक मोटर ट्रॉली से निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के उपरांत नरपतगंज से ललितग्राम तक अधिकतम गति से स्पीड ट्रायल भी किया गया। विदित हो कि 111 किमी लंबे सहरसा फ ारबिसगंज आमान परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत अब तक सहरसा से ललितग्राम तक 83 किलोमीटर रेलखंड का आमान परिवर्तन के उपरांत पहले से ही ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया जा चुका है।

आज ललितग्राम से नरपतगंज तक सीआरएस निरीक्षण के उपरांत इस परियोजना के अंतर्गत नरपतगंज से फ ारबिसगंज तक 17 किमी लंबे रेलखंड का ही कार्य बाकी बचा है जिस पर तेजी से कार्य प्रगति पर है तथा इसे वर्ष के अंत तक पूरा कर लिये जाने की संभावना है।

श्वेता.पटना

Related posts

Leave a Comment