अनियंत्रित स्कोर्पियो चालक ने सड़क पर बच्ची को मारा ठोकर, चालक फरार

मधुबनी जिले के हरलाखी में उमगांव-बेनीपट्टी मुख्य मार्ग स्थित हुर्राहि चौक के समीप एक अनियंत्रित स्कोर्पियो चालक ने सड़क किनारे खेल रही बच्ची को ठोकर मार दिया, जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची को आनन-फानन में परिजनों ने उमगांव के ग्लोबल हार्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बच्ची की नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। घायल बच्ची की पहचान हुर्राही चौक के ही रामशुक्ल सहनी की सात वर्षीय पुत्री राखी कुमारी के रूप में बताए गए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुजरात नंबर प्लेट लगा जीजे23एच6400 नंबर की स्कोर्पियो हुर्राही चौक की ओर से उमगांव की ओर जा रही थी। जो काफी तेज गति में जा रही थी, और सड़क किनारे खेल रही बच्ची को कुचल दिया। जहां सड़क किनारे खून के कतरे भी बिखरे पड़े थे। कुचलने के बाद स्कोर्पियो अनियंत्रित होकर एक विशाल पेड़ के डाली में जाकर फंस गया और चालक गाड़ी वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया।

लोगों का कहना है कि अगर वहां पेड़ न होता तो लोगों के घरों में गाड़ी घुस जाती और बड़ा हादसा भी हो सकता था।

इस बावत थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान ने बताया कि पुलिस को भेज तत्काल वाहन को जब्त किया जाएगा।

 

मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा की रिर्पोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *