छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता अर्जुन बिजलानी और अदाकारा निया शर्मा की नई म्यूजिक एल्बम”तुम बेवफा हो”20 मई को रिलीज हुआ था।यह एल्बम रिलीज होते दर्शको बीच वायरल हो गया है।
इस एलबम को लोगो ने इतना पसंद किया कि महज ग्यारह दिन में कुल व्यूज 2,0387997 मिले है।लेकिन टोटल लाईक्स 4 लाख और अनगिनत कॉमेंट्स मिले है।इस गाने की खासियत इसका संवाद है जिसे दर्शको को खूब पसंद आ रहा है।मुस्लिम पृष्ठभूमि पर आधारित एल्बम में अर्जुन बिजलानी और निया शर्मा डबल शेड्स में दिखाई दे रहे है,दोनो की मासूमियत दर्शको अपने ओर खींचने में प्रबल हो रहे है।शायद यही खासियत है की लोगो ने इसे इतना सराहा है।डीआरजे म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल रिलीज हुई एलबम को लेकर निर्माता राज जयसवाल ने बताया कि इस एल्बम के अच्छे उपलब्धि से वो काफी खुश है।
उम्मीद जताई जा रही यह एलबम आने वाले समय मे 100 करोड़ व्यू प्राप्त कर लेगा।उन्होंने यह भी कहा कि अगर इतने व्यूज मिल जाती है तो इसके सितारों के बीच एक सक्सेस पार्टी का भी आयोजन किया जायेगा।ग़ौरतलब है कि डीआरजे रिकॉर्ड्स लोगो की सबसे पसंदीदा म्यूजिक कम्पनी हो गई है।बरहाल इस गाने को संगीतकार है पायल देव जबकि लेखक कुणाल वर्मा।गाने में पायल देव और स्टेबिन बेन ने अपनी आवाज से स्वरबद्ध किया है।वीडियो निर्देशक नवजीत बुट्टर ,कास्टिंग डायरेक्टर हिमांशु मिश्रा व प्रचारक सोनू निगम है।