50 गरीब मेधावी बच्चों को दो साल तक पूर्ण खर्च उठाएगी ट्रस्ट-आर के सिन्हा

पटना। पूर्व राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने कहा कि अन्नपूर्णा सूरज प्रसाद सिन्हा वेलफेयर एक्टिविटी एंड सोशल अवेयरनेस रिफ ॉम्र्स चैरिटेबल ट्रस्ट जरूरतमंद लोगों को शिक्षा,चिकित्सा, रोजगार, स्वरोजगार तथा विभिन्न प्रकार के सामाजिक सरोकारों में विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा सहयोग पहुंचाना है। ट्रस्ट प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए जरूरतमंद लोगों की सेवा में खर्च करता है जिसमें बड़े पैमाने पर छात्रवृत्ति और गंभीर बीमारियों से पीडि़त रोगियों का उपचार, गरीब बेटियों के विवाह में लगातार यथासंभव सहायता प्रदान की जाती है। श्री सिन्हा ने कहा कि कोरोना काल में घर वापस लौटने वाले बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के निवासियों के भोजन, चिकित्सा की व्यवस्था एवं व्यापक जन सेवा का कार्य किया। कोरोना काल के दौरान इंजीनिरिंग कॉलेजों में प्रवेश के इच्छुक छात्रों को सायंस कॉलेज के तत्कालीन प्राचार्य डा के सी सिन्हा तथा मैथेमैटिक्स गुरु रजनीकांत श्रीवास्तव के सहयोग से गरीब बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज की व्यवस्था की गयी। कोचिंग के बाद सात बच्चे देश के अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश का मौका मिला। ये बच्चे अत्यंत गरीब थे और नामांकन फीस तक जुटाने में सक्षम नहीं थे। श्री सिन्हा ने कहा कि ट्रस्ट ने निर्णय लिया है कि सभी बच्चों के पूरे साल की पढ़ाई और हॉस्टल का खर्च भी ट्रस्ट ही उठाएगा ताकि सेकंड ईयर में जाने के बाद इन बच्चों को बैंक से आगे की शिक्षा प्राप्त करने हेतु आसानी से ऋण मिल सके। सभी संस्थानों में प्रवेश शुल्क और पूरे साल पढ़ाई और हॉस्टल के खर्च के अतिरिक्त अवसर ट्रस्ट ने सभी बच्चों के दो जोड़ें अच्छे कपड़े भी बनवाएं और आधुनिक तकनीक से लैस सभी को लैपटॉप भी प्रदान किया ताकि अपनी पढ़ाई पूरी करते वक्त इनमें किसी प्रकार की हीन भावना न आए। इस वर्ष से 50 गरीब मेधावी बच्चों को अगले 2 वर्ष के लिए उनके रहने, खाने, हॉस्टल पठन सामग्री की व्यवस्था के साथ गहन कोचिंग की व्यवस्था करेंगे ताकि जब ये आईआईटी में प्रवेश परीक्षा में शामिल हों तो पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में बैठ सके और बेहतर परिणाम प्राप्त कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *