अमानत ज्योति योजना के मॉड्यूल दो पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

वैशाली 20 दिसंबर 2019

जिला स्वास्थ्य समिति और केयर जिला स्वास्थ्य इकाई के सहयोग से समिति के सभागार में शुक्रवार को अमानत ज्योति योजना के मॉड्यूल दो पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

  • हेमोचेक किट की दी गयी जानकारी
  • आउटरीच की नर्सेज को करेंगी प्रशिक्षित
  • हर ब्लॉक की गर्भवती महिलाओं की होगी जांच

इस प्रशिक्षण का मकसद आउटरीच में नर्सेज के एनीमिया के ज्ञान को बढ़ाना था। प्रशिक्षण में जिले के सभी ब्लॉक की अमानत मेंटर्स ने भाग लिया। प्रत्येक ब्लॉक से दो मेंटर्स को बुलाया गया था। सभी अमानत मेंटर्स को केयर की क्लीनिकल टेक्निकल एक्सपर्ट दीपिका राणा ने प्रशिक्षण दिया और बताया क्यो पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में एनीमिया ज्यादा होती है। एनीमिया की दवाओं का प्रबंधन कैसे हो तथा कम्युनिटी के बीच जाकर कैसे वे हेमोचेक किट से महिलाओं में एनीमिया की जांच करनी है।

प्रशिक्षण के दौरान प्रश्नोत्तरी का टेस्ट भी

इससे पहले उन्होंने हाथ धोने के सही समय और तरीकों को भी बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान मेंटर्स के बीच एक प्रश्नोत्तरी का टेस्ट भी लिया गया । जो स्वास्थ्य के सतही ज्ञान को जांचने पर आधारित था। केयर के डिटीएल सुमित कुमार ने कहा इस प्रशिक्षण से सीखकर ये मेंटर्स आउटरीच में एएनएम को एनीमिया के जांच के तरीकों को बताएंगी। इससे वह नर्सें कम्युनिटी में घूम कर गर्भवती महिलाओं के एनिमिक होने की जांच करेंगी। जिससे उनका सम्पूर्ण इलाज हो पाएगा। इसके साथ ही पीएचसी से उन्हें उचित दवा भी उपलब्ध करायी जाएगी। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विभा ने कहा इस प्रशिक्षण के माध्यम से कम्युनिटी के बीच जागरूकता के साथ गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा भी बढ़ेगी जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कदम होगा।

इस तरह के कार्यक्रम से एएनएम की बढ़ती है जानकारी

वहीं डीपीएम मणिभूषण झा ने कहा इस तरह के कार्यक्रम से एएनएम की जानकारी तो बढ़ती ही है साथ ही क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाती है। हमारा प्रयास रहना चाहिए कि समय समय पर इस तरह के प्रशिक्षण हों ताकि एक बेहतर और स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। प्रशिक्षण के दौरान केयर इंडिया के डिटीएल सुमित डीटीओ(ऑन) शिवानी सिंह और नाइमा मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *