जाति आधारित जनगणना के द्वितीय चरण के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

पटना। जातीय आधारित जनगणना के द्वतीय चरण का प्रशिक्षण शुरू किया गया है। मंगलवार को पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान जाति आधारित जनगणना से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर उपस्थित प्रगणकों को विभिन्न प्रकार की जानकारियां उपलब्ध कराई गई। द्वितीय चरण के प्रशिक्षण शिविर का नगर आयुक्त द्वारा समीक्षा की गई।

कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ समीक्षा के दौरान पाया गया है कि द्वितीय चरण की शिविर में ऐसे कर्मी भी अनुपस्थित रहे जो कि प्रथम चरण में शामिल रहे हैं। नगर आयुक्त द्वारा कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि ऐसे सभी प्रगणक की सूची तैयार की जाए एवं इसकी रिपोर्ट सौंपी जाए। जिसके आलोक में अनुपस्थित कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही प्रशिक्षण शिविर में अनुपस्थित प्रगणक को विभाग एवं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के तरफ से कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जाएगी।

श्वेता

Related posts

Leave a Comment