गया – गुरपा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल

उमाशंकर, गया।

गया कोडरमा रेलखंड में स्थित गुरपा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की रात कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका पैर और एक हाथ कट गया है। घायल युवक फतेहपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी महेश प्रसाद के 45 वर्षीय पुत्र संजय कुमार है। वह गझण्डी में 13151 अप कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस में पहाड़पुर आने के लिए सवार हुआ था।
ट्रेन के गुरपा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर वह ट्रेन से नीचे गिर गया और ट्रेन के अंदर चला गया। इसमें संजय का एक पैर और एक हाथ कट गया तथा दूसरा पैर भी बुरी तरह से जख्मी हो गया है। उसे गंभीर हालत में उसे सीएचसी से गया रेफर कर दिया गया है। जहां से उसे इलाज के लिए फतेहपुर सीएचसी में लाकर भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया है। युवक की हालत चिंताजनक बताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *