पटना। कटरिया और कुरसेला के बीच कोसी नदी पर बने नये पुल से होकर टे्रनों का परिचालन प्रारंभ हो गया है । 28 दिसंबर को इस पुल से होकर पहली टे्रन के रूप में एक मालगाड़ी का सफलतापूर्वक परिचालन किया गया जो इस पुल से 21.38 बजे गुजरी । इसके उपरांत पहली पैसेंजर टे्रन के रूप में 03368 सोनपुर-कटिहार मेमू स्पेशल का परिचालन किया गया जो 23.24-23.28 बजे गुजरी जबकि पहली एक्सप्रेस टे्रन के रूप में गाड़ी संख्या 15716 अजमेर-सिनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस का परिचालन किया गया जो 29 दिसंबर को 02.23-02.30 बजे इस पुल से होकर गुजरी। कटरिया और कुरसेला के बीच कोसी नदी पर बने नये पुल सहित 7.24 किमी कटरिया-कुरसेला रेलखंड के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण हो जाने से अब पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल का छपरा ग्रामीण से कटिहार तक का रेलखंड पूर्णत: दोहरीकृत एवं विद्युतीकृत हो गया है । इसके चालू होने से पूर्व इस पूरे रेलखंड पर मात्र कटरिया और कुरसेला के बीच कोसी नदी पर बने पुल पर ही केवल सिंगल लाइन थी जबकि इसके दोनों तरफ पूरा रेलखंड दोहरीकृत थी जिससे यहां बोटलनेक की स्थिति रहती थी। इसके चालू हो जाने से अब इस रेलखंड पर रेल परिचालन में काफ ी सुविधा होगी तथा समय पालन में भी मदद मिलेगी।
Related Posts
मिट्टी खुदाई क्रम में घर की दीवार, मटका, सिक्का, पुराने ईंटों के मिले अवशेष, पढ़िये इस गांव किस गांव में मिले ये अवशेष
कर्नाट वंशीय व खंडवाला कुलीन अवशेषों का यहां पर लगातार मिलना कोई नई बात नहीं है। बीते दिन मधुबनी जिले…
राजद कार्यकर्ताओं ने ली संविधान बचाने की शपथ
पटना। राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में भारत का संविधान दिवस पर शपथ पत्र के माध्यम से संविधान बचाने…
Bihar Board Inter Exam 2021: आज से 1473 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा शुरू
पटना: आज 1 फरवरी से बिहार इंटर की परीक्षा शुरू हो गई है. जो 13 फरवरी तक चलेगी। बही 38…