प्रीएनआई व एनआई के कारण प्रभावित रहेगा ट्रेनों का परिचालन

पटना। मुजफ्फरपुर सगौली दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत महवल चकिया रेलखंड का दोहरीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा इसके कमीशनिंग हेतु महवल मेहसी चकिया स्टेशनों पर 8 सितंबर से 11 सितंबर तक प्रीएनआई एवं 12 सितंबर से 14 सितंबर तक एनआई कार्य किया जाना है। इस कारण इस रेलखंड से गुजरने ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।

8 सितंबर से 14 सितंबर तक नरकटियागंज से खुलने वाली 15216 नरकटियागंज मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का आंशिक समापन पिपरा स्टेशन पर, 05288 रक्सौल मुजफ्फरपुर स्पेशल का आंशिक समापन पिपरा स्टेशन पर, 05258 नरकटियागंज मुजफ्फरपुर स्पेशल का आंशिक समापन जीवधारा स्टेशन पर, 12 सितंबर से 14 सितंबर तक 05260 नरकटियागंज मुजफ्फरपुर स्पेशल का आंशिक समापन पिपरा स्टेशन पर, 12 से 14 सितंबर तक 15201 पाटलिपुत्र नरकटियागंज इंटरसिटी का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में, 14 सितंबर को 05262 रक्सौल मुजफ्फरपुर स्पेशल का आंशिक समापन पिपरा स्टेशन पर किया जायेगा।

इसके अलावा कई ट्रेनों का आंशिक प्रारंभ, परिवर्तित मार्ग, पुर्ननिर्धारित कर परिचालन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *