ट्रेनों का परिचालन पुर्नबहाल

पटना। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पिछले दिनों कई ट्रेनों का परिचालन पुनर्बहाल किया गया था। इसी कड़ी में रांची चोपन एक्सप्रेस एवं संतरागाछी अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है।

18613 व 14 रांची चोपन रांची एक्सप्रेस का परिचालन रांची से 4 अगस्त से तथा चोपन से 5 अगस्त से पुनर्बहाल किया जा रहा है। 18613 रांची चोपन एक्सप्रेस 4 अगस्त से सप्ताह के प्रत्येक सोम, गुरू एवं शनिवार को रांची से 7.45 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 17.25 बजे चोपन पहुंचेगी ।

वापसी में 18614 चोपन रांची एक्सप्रेस 5 अगस्त से सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को चोपन से 8.10 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 19 बजे रांची पहुंचेगी। 18009 व 18010 संतरागाछी अजमेर संतरागाछी एक्सप्रेस का परिचालन संतरागाछी से 5 अगस्त से तथा अजमेर से 7 अगस्त से पुनर्बहाल किया जा रहा है।

18009 संतरागाछी अजमेर 5 अगस्त से सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को संतरागाछी से 13 बजे खुलकर रविवार को 4.55 बजे अजमेर पहुंचेगी। वापसी में 18010 अजमेर संतरागाछी 7 अगस्त से सप्ताह के प्रत्येक रविवार को अजमेर से 23.30 बजे खुलकर मंगलवार को 14.30 बजे संतरागाछी पहुंचेगी।

Related posts

Leave a Comment