छपरा में हादसे से बची पैसेंजर ट्रेन, इलेक्ट्रिक इंजन पर गिरा ढलाई का मटीरियल

छपरा में हादसे से बची पैसेंजर ट्रेन, इलेक्ट्रिक इंजन पर गिरा ढलाई का मटीरियल

बिहार के छपरा में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. छपरा से भटनी जा रही मालगाड़ी के इंजन पर बनवार ढ़ाला के पास बन रहे रेल फ्लाई ओवरब्रिज की ढ़लाई के दौरान मलबे का एक ढेर गिर पड़ा. इस घटना के दौरान तेज आवाज हुई और यात्री सहम गए. हादसा पूर्वोतर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड पर बुधवार की शाम बनवार ढाला के पास हुआ. इस हादसे में छपरा-भटनी पैसेंजर बर्निंग ट्रेन होने से बाल-बाल बच गई

कुछ देर के लिए चालक, गार्ड व यात्रियों में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार पैसेंजर ट्रेन कोपा- समहौता से रवाना होकर दाउदपुर स्टेशन पहुंचने वाली थी. इस बीच बनवार ढ़ाला के पास फ्लाई ओवरब्रिज पर ढ़लाई का कार्य तेजी से चल रहा था।

हादसा शाम करीब 6 बज कर 15 मिनट का बताया जा रहा है. जैसे ही ट्रेन का इंजन बनवार ढ़ाला के पास निर्माणरत फ्लाई के नीचे से गुजरा बड़े पैमाने पर ढलाई का मेटेरियल इलेक्ट्रिक इंजन के ऊपर गिर पड़ा. ऊपर से गुजरे हाई पावर के 25000 वोल्ट के इलेक्ट्रिक वायर पर गिला मेट्रेरियल गिरते ही जोरदार आवाज के साथ स्पार्किंग हुआ और चिंगारी निकली.

हादसा पूर्वोतर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड पर बुधवार की शाम बनवार ढाला के पास हुआ. इस हादसे में छपरा-भटनी पैसेंजर बर्निंग ट्रेन होने से बाल-बाल बच गई.

साभार अंकिता अकी

Related posts

Leave a Comment