कोहरा के कारण 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक ट्रेन 12 ट्रेनें रद्द

पटना। कोहरे के कारण संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कुछ ट्रेनों  का परिचालन रद्द, आंशिक रूप से रद्द तथा कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गयी है।

13309 चोपन प्रयागराज एक्सप्रेस, 13310 प्रयागराज चोपन एक्सप्रेस, 15203 बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस, 15204 लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस, 12873 हटिया आनंद विहार एक्सप्रेस, 12874 आनंद विहार हटिया एक्सप्रेस, 18103 टाटा अमृतसर एक्सप्रेस 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक, 18104 अमृतसर टाटा एक्सप्रेस 7 दिसंबर से 1 मार्च तक, 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई  झांसी कोलकाता एक्स 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक, 22197 कोलकाता वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस 4 दिसंबर  से 26 फरवरी तक, 13343 व 13345 वाराणसी सिंगरौली शक्तिनगर एक्सप्रेस 1 दिसंबर  से 28 फरवरी तक,13344 व 13346 सिंगरौली शक्तिनगर वाराणसी एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया है।

12561 जयनगर नई दिल्ली एक्सप्रेस प्रत्येक गुरूवार को, 12562 नई दिल्ली जयनगर एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को,13257 दानापुर आनंद विहार एक्सप्रेस प्रत्येक गुरूवार को, 13258 आनंद विहार दानापुर एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को, 11123 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को, 11124 बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस  प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को रद्द रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *