टॉप 5 ट्विटर ट्रेंड में आये पूर्व सांसद पप्‍पू यादव, लोगों ने कहा – Bihar Wants Pappu Yadav

टॉप 5 ट्विटर ट्रेंड में आये पूर्व सांसद पप्‍पू यादव, लोगों ने कहा – Bihar Wants Pappu Yadav

पटना, 07 अक्‍टूबर 2019 : जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सह पूर्व सांसद पप्‍पू यादव आज ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। ट्विटर इंडिया पर पप्‍पू यादव आज टॉप फाइव नंबर ट्रेंड कर रहे हैं, जहां लोगों ने पटना में बीते सप्‍ताह हुई भीषण बारिश के बाद जलजमाव के बाद उनके द्वारा चलाये गए राहत व बचाव कार्य की तस्‍वीरें शेयर कर रहे हैं और लिख रहे हैं – Bihar Wants Pappu Yadav । इसी बहाने कई यूजर बिहार के अन्‍य नेताओं को निशाने पर ले रहे हैं और लिख रहे हैं कि उन्‍हें पप्‍पू यादव से सीखना चाहिए, जो बिना किसी पद पर रहते पटना के लोगों को मुश्किल से निकाला। कई लोग उन्‍हें बिहार में महत्‍वपूर्ण पदों पर देखना चाहते हैं।

ऐसे में खुद सांसद पप्‍पू यादव ने अपने फेसबुक पेज पर एक तस्‍वीर शेयर किया और लिखा – ‘मैं अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहा हूं। भविष्य में क्या होगा,मुझे पता नहीं। लेकिन इतना पता है कि अंतिम सांस तक पीड़ितों की सेवा करता रहूंगा।

#Twitter पर जिन साथियों को मुझे से उम्मीदें हैं, जिनकी यह ख्वाहिश है — #BiharWantsPappuYadav । उन्हें धन्यवाद। मुझे तो बस अपना सेवा धर्म निभाना है।‘ आपको बता दें कि पप्‍पू यादव बीते आठ दिनों से लगातार पटना में पीडित लोगों के बीच राहत कार्य चला रहे हैं और अब वे जलजमाव के बाद होने वाली बिमारियों से लोगों को बचाने के लिए मेडिकल कैंप भी लगा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *