होटल मौर्या में टोक्यो ओलम्पिक के लाइव स्क्रीनिंग के साथ लें खाने का मजा

पटना : i – 2021 के रोमांच को और भी मजेदार बनाने के लिए होटल मौर्या में पाटनवासिओं के लिए खास आयोजन किया गया है। होटल में आने वाले ग्राहक अब ओलम्पिक के लाइव स्क्रीनिंग के साथ खाने का लुफ्त उठा सकेंगे। उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से होटल के एफ एंड बी मैनेजर नीशित कुमार सिन्हा ने कही। उन्होंने कहा की बिहारियों का खेल के लिए दीवानगी जग जाहिर है इसीलिए हम उन्हें खेल के मनोरंजन के साथ हीं बेहतरीन खाने के स्वाद से भी रूबरू करवाएंगे ताकि वो पूरे ओलम्पिक मैच का भरपूर आनंद उठा सकें।

वहीँ होटल के रेस्टॉरेंट मैनेजर नागेश कुमार ने बताया कि टोक्यो ओलम्पिक के लाइव स्क्रीनिंग का आयोजन होटल के स्पाइस कोर्ट में किया गया है। 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 तक चलने वाले इस आयोजन का मजा ग्राहक होटल में ले सकते हैं। नागेश ने कहा की इस दौरान हम ग्राहकों के हर सुख सुविधा का ख्याल रखेंगे ।

जबकि होटल के शेफ ब्रजेश ने बताया कि होटल में ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर्स रखे गए हैं। ग्राहकों को लाइव स्क्रीनिंग मैच के साथ मॉकटेल, स्टार्टर, मेनकोर्स व डेजर्ट परोसे जायेंगे। हमने ओलम्पिक को ध्यान में रखते हुए कुछ खास मेन्यू तैयार किये हैं जिनमें लॉन्ग जम्प स्पाइसड कोला, बोल्ट्स बेस्ट स्मूथी, बो एंड एरो फिश फिंगर, ओपन वॉनटन गोल वेज एवं नॉन – वेज, पटना बोटी कबाब किक, ओलम्पिक मिर्ची मलाई कोफ्ता, चैंपियंस पाई, नॉकआउट ब्राउनी, स्विमिंग आइसक्रीम सहित अन्य व्यंजन शामिल हैं।

उन्होंने कहा की हम इस ओलम्पिक ग्राहकों को रोमांचित करने के लिए उत्साहित हैं। इस होटल की तरफ से टीम इंडिया को ओलम्पिक के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *