आधी रोटी खाना है और बेटा बेटी को पढ़ाना है,आज के समय में शिक्षा बहुत जरूरी-उदय मांझी

फुलवारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जमालुद्दीनचक मे पारामीटर इंटरनेशनल विद्यालय द्वारा आयोजित वार्षिक महोत्सव आयोजित कार्यक्रम में मुसहर भुइयां शोषित वंचित जन अधिकार जागृति चिंतन अभियान के संस्थापक और संचालक उदय मांझी राजद पूर्व विधायक फुलवारी एवम पूर्व अध्यक्ष राज्य महादलित आयोग बिहार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य मो आफताब आलम निदेशक राजीव कुमार ने विद्यालय के बच्चों को मेडल देकर प्रोत्साहित किया।इस कार्यक्रम में उदय मांझी ने कहा कि शिक्षा ही सर्वोपरि धन है शिक्षा ही गुप्त धन है इसलिए मैं अपने समाज मुसहर भुइयां समुदाय और दलित बस्तियों में भी कहता हूं कि आधी रोटी खाना है और बेटा बेटी को पढ़ना है, मूर्ख रहना पाप है अनपढ़ रहना पाप है।श्री मांझी ने कहा की शिक्षा ग्रहण करने से आप अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

I A S, I P S एवं B P S C इत्यादि पास कर उच्च गुणवत्ता के साथ जीवन यापन कर सकते हैं,और अपने मां पिता का नाम रौशन कर सकते हैं।श्री मांझी ने विद्यालय परिवार को बहुत बहुत धन्यवाद एवम बधाई दिए तथा विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस कार्यक्रम में मो कौशर खान सरपंच और मुखिया भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *