जन सुविधा पर विशेष ध्यान देने का डीएम ने दिया निदेश

पटना। समाहत्र्ता पटना सह अध्यक्ष स्कोर सह जिला निबंधक पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में पटना स्कोर सोसायटी फ ॉर कंप्यूटराइज्ड रजिस्ट्रेशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

यह बैठक समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई। इसमें पक्षकारों की सुविधा हेतु कई निर्णय लिए गए। जिला निबंधन कार्यालय छज्जूबाग पटना में अभिलेखागार के सामने नवनिर्मित शेड में आरटीपीएस काउण्टर मे आई हेल्प यू बूथ एवं आमजनों के सर्चिंग हेतु काउण्टर स्थापित करने तथा पूरे शेड को वातानुकूलित करने का निर्णय लिया गया।

अवर निबंधन कार्यालय बिक्रम, बाढ़, दानापुर एवं पटना सिटी में पक्षकारों के बैठने हेतु वातानुकूलित शेड का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया। अवर निबंधन कार्यालय बिक्रम, दानापुर एवं पटना सिटी में मॉडल प्रारूप में नि:शुल्क दस्तावेज तैयार करने हेतु कार्यालय परिसर में वातानुकूलित मे आई हेल्प यू बूथ का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया। अवर निबंधन कार्यालय फु लवारीशरीफ में मॉडल प्रारूप में नि:शुल्क दस्तावेज तैयार करने हेतु कार्यालय के आसपास किराया पर जगह चिन्हित करते हुए वातानुकूलित मे आई हेल्प यू बूथ का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया।

अवर निबंधन कार्यालय बिक्रम में पक्षकारों के जलपान, भोजन की सुगम व्यवस्था हेतु जीविका के माध्यम से कैंटिन संचालन कराने के लिए वातानुकूलित कैंटिन का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया। डीएम डॉ सिंह ने सभी निबंधन कार्यालय परिसरों में जन सुविधा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इस बैठक में अपर समाहर्ता जिला अवर निबंधक, सभी अवर निबंधक एवं अन्य भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *