मिताली की मदद को ले आगे आएं समाजसेवी व पुलिस अधिकारी

2020 में अमेरिका की सबसे ऊंची माउंट अकोंकागुआ की चोटी फतह कर माउंट एवरेस्ट की चोटी पर तिरंगा फहराने की ख्वाहिश पाल अपने मिशन पर निकली कतरीसराय के मायापुर निवासी मनिद्र प्रसाद की पर्वतारोही बेटी मिताली प्रसाद की मदद को समाजसेवी दानिश मलिक व पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर मो. मुश्ताक आगे आए।

समाजसेवी दानिश मलिक ने कहा कि मिताली की सफलता पर सहसा एक पंक्ति याद आ गई। तु खुद की खोज में निकल, तु किस लिए उदास है। तु चल, तु चल तेरे बजूद की समय को तलाश है।

मिताली ने इससे पहले अफ्रिका महादेश की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो (तंजानिया) पर तिरंगा फहराया था। समाजसेवी दानिश मलिक व थानाध्यक्ष दीपनगर मो. मुश्ताक ने लोगों से अपील की है कि नालंदा की इस बेटी की मदद करें ताकि नए कीर्तिमान को स्थापित करने के लिए नालंदा की बेटी सदा याद रखा जाए।

Related posts

Leave a Comment