तेजस्वी ने दी पहली सोमवारी की बधाई

पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सावन माह के पहले पवित्र सोमवार की पूर्व संध्या पर भगवान शिव की आराधना की और राज्यवासियों को पवित्र सावन की बधाई एवम शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म मे सावन माह का बड़ा महत्व है। पूरे माह श्रद्धालु भगवान शिव की आराधना करते हैं। शिवालयों को सजाया जाता है। वहाँ पर विशेष पूजा का आयोजन कर भगवान शिव से भक्त गण देश, दुनिया एवं अपने परिवार के लिये सुख, समृद्धि और खुशियां मांगते हैं। भगवान आपकी पूजा, अर्चना को स्वीकार करें आपकी मनोकामना पूरी हो।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस पवित्र माह मे देश, विदेश से लाखों श्रद्घालु सुल्तानगंज से उत्तरवाहिनी गंगा का जल ले कर कांवर यात्रा प्रारंभ करते हैं और बाबा धाम पहुंच कर भगवान शिव के चरणों मे श्रद्धा के साथ जल चढ़ाते हैं।

उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि वे कांवर यात्रियों को इस धार्मिक कठिन अनुष्ठान को पूरा करने मे सहयोग दें ताकि जब वे वापस अपने घर लौटे तो वे आपकी सेवा और बिहार को याद रखें।

Related posts

Leave a Comment