राजनीति में हाई वोल्टेज का ड्रामा, सुजाता मंडल ने कहा- जिस पार्टी ने तीन तलाक को खत्म किया

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजनीति में हाई वोल्टेज का ड्रामा चल रहा है. उसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के सांसद सौमित्र खान और उनकी पत्नी, अब तृणमूल नेता, सुजाता मंडल खान के बीच का पारिवारिक विवाद भी सार्वजनिक हो गया है. सुजाता मंडल ने सोमवार को बीजेपी छोड़कर टीएमसी जॉइन कर ली थी, जिसके बाद सौमित्र खान ने सार्वजनिक तौर पर सुजाता मंडल को तलाक देने की घोषणा कर दी थी. मंगलवार को उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक का नोटिस भेज दिया. इसपर सुजाता मंडल ने बीजेपी पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि ‘जिस पार्टी ने तीन तलाक को खत्म किया, वो मेरे पति से मुझे तलाक देने को कह रही है. सौमित्र खान और सुजाता मंडल 10 सालों से साथ हैं, लेकिन राजनीति में उनके अलग-अलग संबंधों के चलते उनका रिश्ता खत्म होने के कगार पर आ गया है. 34 साल की मंडल ने सोमवार को टीएमसी जॉइन कर लिया था, वो भी ऐसे मौके पर जब बड़ी संख्या में पार्टी के नेताओं ने बीजेपी जॉइन कर ली थी.

40 साल के सौमित्र खान उसी दिन कुछ घंटों बाद एक नाटकीय प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोते हुए दिखाई दिए थे, उन्होंने अपनी पत्नी से उनके नाम से अपना सरनेम हटाने को कहा और उनपर धोखा देने का आरोप लगाया. उन्होंने तलाक की बात भी कही और अगले दिन ही चार सालों की शादी खत्म करने के लिए तलाक का नोटिस भी भेज दिया.

सुजाता मंडल ने पिछले साल के लोकसभा चुनावों में अपने पति की जीत के लिए कड़ी मेहनत की थी. खान एक आपराधिक केस में जमानत पर थे, इस शर्त पर कि वो अपने चु नावी क्षेत्र बिषनुपुर नहीं जाएंगे. मंडल ने चुनावी कैंपेन अकेले संभाला था और खान की जीत हुई थी. उन्होंने पार्टी छोड़ने के बाद कहा था कि उन्हें बीजेपी में नजरअंदाज किया जा रहा था और अपने पति के लिए इतना ‘त्याग’ करने के बजाय भी उन्हें बदले में पार्टी ने कुछ नहीं दिया था.

उन्होंने मंगलवार को आरोप लगाया कि उनके पति को बीजेपी के नेता भड़का रहे हैं और तलाक के लिए उकसा रहे हैं. उन्होंने यह भी सवाल किया कि आखिर बीजेपी में उन्हें कोई भी तलाक देने से रोक क्यों नहीं रहा है. सौमित्र खान ने अपने डिवॉर्स नोटिस में तलाक लेने की कारण बताते हुए कहा है कि वो और उनके परिवार को ‘सहनशक्ति से परे मानसिक और भावनात्मक प्रताड़ना’ झेलनी पड़ी है.

मंडल ने कहा कि वो अपने पति से ‘अभी भी प्यार करती’ हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मुझे डिवॉर्स नोटिस कैसे मिल रहा है. कैसे मेरे पति बीजेपी सांसद और बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष हैं, और ओपन प्रेस मीट में मुझे तलाक देने की बात कह रहे हैं. यह वही पार्टी है जो तीन तलाक के खिलाफ है. और अब इसी के सांसद मुझे इसलिए तलाक दे रहे हैं क्योंकि मैंने पार्टी बदल ली है. मंडल ने कहा कि ‘मैं बीजेपी के साथ थी तब भी समर्पित थी. अब तृणमूल के साथ भी ऐसा है. पार्टी का आलाकमान जो भी निर्देश देगा, मैं उसके हिसाब से काम करूंगी.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *