“हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत निकली गई “तिरंगा यात्रा”, विकलांग अधिकार मंच ने किया आयोजन

विकलांग अधिकार मंच, बिहार द्वारा स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूरा होने पर आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा का आयोजन स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर किया गया।

इस यात्रा में कई संस्थाओं (वैष्णोस्वावलंबन, रंगम, हस्त संस्कृति प्रा. लि., दाँत डेंटल क्लिनिक) के सदस्यों ने संयुक्त रूप से भाग लिया। शांतिपूर्वक ढंग से यह यात्रा कारगिल चौक गाँधीमैदान से शुरू होकर सप्तमूर्ति विधान सभा के निकट खत्म हुई। प्रसिद्ध डॉक्टर चितरंजन प्रसाद एवम प्रखर समाजसेवी सुजय सौरभ ने झंडा देकर कारगिल चौक स्थित अमर जवान ज्योति से रवाना किया।

महेंद्रा किरण ऑटोमोबाइल के निदेशक नितिन कुमार ने भी अपने हांथों से कई दिव्यांगों को तिरंगा झंडा दिया। ट्राईसाइकिल, मोटरचालित स्कूटी,एवं मोटरसाईकिल से लगभग 150 दिव्यांगजन, रंगकर्मी, कलाकार, एवं समाजसेवी सदस्य इस तिरंगा यात्रा में दोपहर 3 बजे कारगिल चौक स्थित अमर जवान से कालिदास रंगालय, मौर्यलोक, डाकबंगला, पटना हाई कोर्ट होते हुए सचिवालय स्थित आजादी के लिए जान न्योछावर करने वाले सात बिहारियों के शाहिद स्मारक स्थल सप्तमूर्ति पर पहुंचे। जहां इस यात्रा का अभिनंदन किया।

इस अवसर मंच की अध्यक्षा कुमारी वैष्णवी ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के आव्हान पर पूरा देश “हर घर तिरंगा” अभियान से जुड़ रहा है, वहीं हम दिव्यांगजन भी इस अभियान में पीछे नहीं हैं। कुमारी वैष्णवी ने मीडिया को बताया कि हम कई संस्थाएं एकजुट होकर इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से समाज मे अनेकता में एकता का संदेश दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के प्रेरणा से बिहार हीं नहीं बल्कि देश के सभी राज्यों में दिव्यांग भी अभियान के साथ जुड़े है। देश के नवनिर्माण एवं देश प्रेम के पति हमारा यह प्रयास गिलहड़ी सा है। डॉ चितरंजन ने कहा कि यह यात्रा औरों से भिन्न इस मामले में है कि इस यात्रा में दिव्यांगों ने भी बराबड़ भागीदारी सुनिश्चित की है जो कि काबिले तारीफ है।

डॉ. नीरज कुमार ने यह बताया कि आजादी के इस अमृत महोत्सव को हरेक भारतीय को उत्सव के तरह मानना चाहिए। सुजय सौरभ ने कहा कि एक मंच पर आकर इस प्रकार का आयोजन बहुत हीं सराहनीय और अनेकता में एकता के प्रतीक है।

इस तिरंगा यात्रा में ममता भारती, प्रेमकिशोर, पिंटू, राशराज, संचिता रंजन, सीमा, बिभा, आदर्श, दीपक, आलोक, लव, अभिनव, श्रीकांत, नरेश प्रसाद समेत सैकड़ों लोग सम्मिलित होकर प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *