सही समय पर इलाज होने से बच सकती है जिंदगी : डॉ. सुदीश कुमार

पटना : वर्तमान समय में किडनी स्टोन और मूत्र रोग की बीमारी अधिकांश लोगों में नजर आने लगी है। बिहार में औसतन 70 प्रतिशत लोग बीमारी का जांच कराने से बचते हैं। अगर सही समय पर जांच और इलाज हो तो अधिकतर जिंदगियां बच सकती है।

उक्त बातें संजीवनी लाइफ केयर हॉस्पिटल के वरिष्ठ यूरोलोजिस्ट डॉ. सुदीश कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि अगर किडनी के रास्ते में रुकावट है, पेशाब उजला या ज्यादा आ रहा हो, पेट में दर्द हो रहा हो, भूख की कमी हो या पेशाब में खून आ रहा हो तो उसे मूत्र एवं किडनी स्टोन के लक्षण हैं। जबकि रात को बार – बार पेशाब लगना, पेशाब रोक पाने में असमर्थ होना, पेशाब में रक्त एवं धत आना, पेशाब की धार में कमी होना आदि प्रोस्टेट के लक्षण हैं। डॉ. सुदीश ने कहा कि अगर इन सब लक्षणों को सही समय पर समझ कर उसका उपचार कराया जाए तो इसका इलाज संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *