जून अंत तक वाईफाई युक्त स्टेशनों पर पीएम वाणी की सुविधा

पटना।  रेलटेल ने प्रधानमंत्री वाई फ ाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस योजना पर आधारित रेलटेल की पब्लिक वाई फ ाई सेवाओं की एक्सेस के पॉयलट प्रोजेक्ट का 100 रेलवे स्टेशनों पर शुभारंभ किया। इस जन हितैषी सेवाओं का सॉफ्ट लॉन्च पुनीत चावला अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रेलटेल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में किया गया। बाद में रेलटेल की पीएम वाणी आधारित पब्लिक वाई फ ाई सेवाओं की एक्सेस को जून 2022 के अंत तक चरणवार रुप में सभी 6102 रेलवे स्टेशनों जहां वाई फ ाई सुविधा पहले से उपलब्ध है तक विस्तारित किया जाएगा।

इस वाई फ ाई नेटवर्क को एक्सेस करने के लिए वर्तमान में डब्ल्यूआई डॉट नामक एंड्रॉइड मोबाइल आधारित ऐप का उपयोग किया जा सकता है जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। पीएम वाणी भारत सरकार के दूरसंचार विभाग का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है जो सभी साइलो वाई फ ाई नेटवर्क को आसानी से उपयोग करने और जनता के लिए ब्रॉडबैंड उपयोग को बढ़ाने के लिए जोड़ता है। रेलटेल जो देश का सबसे व्यापक इन्टीग्रेटिड वाई फ ाई नेटवर्क होने के कारण वाई फ ाई उपयोगकर्ताओं के सबसे अधिक संख्या को सेवाएं देता है संपूर्ण पीएम वाणी इको सिस्टम में एक एंकर की भूमिका निभा रहा है । इस मौके पर कार्यपालक निदेशक एवं अध्यक्ष राज कुमार उपाध्याय ने ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों सहित भारत के विविध भूगोल की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने में स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित प्रौद्योगिकियों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।

मोबाइल ऐप सी डॉट से सहयोग से विकसित किया गया है। रेलटेल वाई फ ाई नेटवर्क इस समय पूरे भारतवर्ष में 6102 रेलवे स्टेशनों पर फैला हुआ है जिसमें 17792 वाई फ ाई हॉटस्पॉट हैं और इसकी संख्या में वृद्धि हो  रही है।  बाद मेए रेलटेल की पीएम वाणी आधारित पब्लिक वाई फ ाई सेवाओं की पहुंच को चरणबद्ध तरीके से जून 2022 के अंत तक सभी 6102 रेलवे स्टेशनों जहां वाई फाई सुविधा पहले से उपलब्ध है तक बढ़ाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *