रेड डॉट कार्यक्रम के तहत स्वच्छता के लिए लोगों को किया जाएगा अवेयर

पटना। पटना नगर निगम एवं यूएनएफपीए की तरफ से कार्यशाला का आयोजन किया गया। मासिक धर्म अपशिष्ट प्रबंधन पर सभी वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए। सेनेटरी वेस्ट के लिए पटना नगर निगम द्वारा अलग से कलेक्शन किया जाता है।  आम नागरिकों को भी इसको लेकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर द्वारा किया गया।  नगर आयुक्त ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पटना नगर निगम द्वारा घरेलू हानिकारक अपशिष्ट के लिए अलग से कलेक्शन की व्यवस्था की जाती है आम लोग इसे सुविधा पूर्वक प्रतिदिन आनेवाली डोर टू डोर कूड़े वाली गाड़ी में दे सकते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आम जनों तक इसकी जागरूकता फैलाने के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। कार्यशाला के दौरान रेड डॉट कार्यक्रम के तहत फिल्म एवं झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। जिसके बाद अन्य लोगों को भी इसमें जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम के दौरान पटना नगर निगम के सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी, सिटी मैनेजर एवं स्वच्छांगनी की टीम मौजूद रही।  इन्होंने सफाई के दौरान घरेलू हानिकारक अपशिष्ट मिले होने पर होने वाली चुनौतियों पर अपने अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम के दौरान वाटर एंड इंडिया की डॉ अरुंधति मुरलीधरण यूएनएफपीए की कीर्ति, प्रगति,  वेस्ट सेक्रेशन पुणे से अमोघ वोंगले, वेस्ट सेक्रेशन बैंगलोर से अनिल कुमार सहित कई गनमान्य लोग कार्यक्रम का हिस्सा बने। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने जहां मासिक धर्म के दौरान इस्तेमाल होने वाले सेनेटरी पैड एवं अन्य घरेलू हानिकारक अपशिष्ट पर अपने विचार रखे।

Related posts

Leave a Comment