सोमवार को पटना के GIIT मुख्य कार्यालय में सीएससी बाल विद्यालय से संबंधित एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीएससी बाल विद्यालय के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।
सीएससी हेड ऑफिस से बाल विद्यालय के वर्टिकल हेड विवेक कुमार ने करीब 50 वीएलई को इस प्रोजेक्ट के बारे मे जानकारी दी।
विवेक कुमार ने बताया कि वैसे बच्चे जो ग्रामीण क्षेत्रों में रहते है, जिनके माता-पिता प्राइवेट स्कूल के खर्चों को वहन करने मे सक्षम नहीं है उन्हें काम शुल्क में इन विद्यालयों में नामांकन कराने का प्रयास किया जाएगा। बाल विद्यालय ग्रामीण स्तर पर उच्च टेक्नोलॉजी के माध्यम से बच्चों के पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के मानसिक स्तर को बढ़ाने मे भी सहायक होगा।
उन्होंने बताया कि बाल विद्यालय में टेक्नोलॉजी के माध्यम से उच्च स्तर की पढ़ाई की व्यवस्था की जाती है। बाल विद्यालय के सभी पाठय़क्रम की डिजाइनिंग आई आई टी दिल्ली के द्वारा की गयी है एवं विषय वस्तु की कार्यान्वयन उच्च स्तर के पेशेवर द्वारा की गयी है।
इस मौके पर उपस्थित सीएससी के वरिष्ठ प्रबंधक कुमार गौरव ने बताया कि प्रत्येक प्रखंड मे बाल विद्यालय खोला जाना है। इसके लिए जिनके अकैडमी अप्रूवल है। उन्हें प्राथमिकता दिया जाएगा। ट्रेनिंग मे सीएससी ज़िला प्रबंधक गौरव गुंजन, तनवीर अहमद खान एवं जिला समन्वयक अमित कुमार उपस्थित थे।