पटना। बिहार दैनिक यात्री संघ के महासचिव नन्द किशोर प्रसाद ने कहा है कि तीन जोड़ी मेमू ट्रेन चलने के बावजूद दैनिक यात्रियों के लिए ये ट्रेन बेकार साबित हो रही है। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव,मुख्य मंत्री नीतीश कुमार एवं रेल अधिकारियों से मांग किया है कि वर्तमान में अतिआवश्यक 63231 व 63232 पटना जक्शन पंडित दीन दयाल मुगलसराय, 53211 व 53212 पटना सासाराम सवारी ट्रेन, वहीं पटना गया सेक्शन में पटना से सुबह में 9.15 बजे और गया से 16.30 से 17.30 तक मेमू ट्रेन परिचालन की मांग की गयी है।
पटना इस्लामपुर सेक्शन और पटना झाझा सेक्शन में दिन में मेमू ट्रेन चलाने की मांग की है। पटना मुगलसराय सेक्शन में 03261 फ तुहा बक्सर मेमू ट्रेन पटना जंक्शन से 18.30 बजे खुलने के बाद रात में एक भी सवारी गाड़ी नहीं है इसलिए 63231 अप चलायी जाये। वही दानापुर स्टेशन में बनारस पटना जनशताब्दी 05125 व 05126 ट्रेन का ठहराव की मांग की गयी है।
श्वेता / पटना