पटरी से उतरी मालगाड़ी के तीन डिब्बे, घंटो बाधित रहा ट्रेन का परिचालन

पटना। धनबाद मंडल के कोडरमा गया रेलखंड के बीच टनकुप्पा स्टेशन पर सुबह 3.15 बजे प्वाइंट संख्या 51 अप लाइन पर मालगाड़ी के 03 वैगन के पटरी से उतरने के कारण अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है। पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही गोमो एवं गया से दुर्घटना राहत यान घटनास्थल पहुंच गया।

इस घटना के बाद कोडरमा  स्टेशन में 9262695207, गोमो में 9471191511, धनबाद में 8102928627, गया में 9771427494 तथा डीडीयू में 738898100  हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। मालगाड़ी से पटरी से उतरने के बाद 13009 हावड़ा योगनगरी ऋषिकेष दून एक्सप्रेस, 12311 हावड़ा कालका मेल, 12938 हावड़ा गाँधीधाम एक्सप्रेस, 12825 राँची आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 22307 हावड़ा बीकानेर एक्सप्रेस, 12321 हावड़ा छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस तथा 12987 सियालदह अजमेर सुपर फ ास्ट एक्सप्रेस को झाझा पटना के रास्ते परिवर्तित मार्ग से परिचालित किया गया।

इसके अलावा 13305 व13306 धनबाद डेहरी ऑन सोन धनबाद इंटससिटी तथा 13553 आसनसोल वाराणसी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया गया है। 18626 हटिया पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस भाया चन्द्र पुरा कतरासगढ़ धनबाद प्रधान खंटा कुलटी झाझा किउल दिनकर ग्राम सिमरिया होकर चलेगी। वहीं12801 पुरी नई दिल्ली पुरूषोतम एक्सप्रेस को भी परिवर्तित मार्ग से परिचालित किया गया है।

श्वेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *