हजारों अफगानों को अमरीकी राष्ट्रपति बाइडन के वादे का पूरा होने का इंतजार

अफगानिस्‍तान में हजारों लोग घबराहट में ये इंतजार कर रहे है कि अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के सभी अमरीकियों और अफगानों को सुरक्षित निकालने का वादा कब पूरा होगा। श्री बाइडेन ने वहां फंसे अमरीकी सैनिकों को हटाने की 31 अगस्‍त की समय-सीमा आगे बढ़ाने के बारे में कुछ नहीं कहा है।

राष्‍ट्रपति बाइडेन ने कल व्‍हाइट हाउस में बताया कि अफगानिस्‍तान से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में जान का खतरा तो रहेगा। उन्‍होंने कहा कि अमरीका ने अभी तक 13 हजार लोग सुरक्षित निकाले हैं जबकि इससे पहले विमान से इतनी बड़ी संख्‍या में लोगों को कभी सुरक्षित नहीं निकाला गया। उन्‍होंने यह भी कहा कि जो भी स्‍वदेश लौटना चाहे उसे अमरीका लाया जाएगा। पत्रकारों के सवालों के जवाब में राष्‍ट्रपति बाइडेन ने बताया कि वहां से आने के इच्‍छुक 50 से 65 हजार अफगान सहयोगियों को सुरक्षित निकालने का भी हमारा वादा है। लेकिन उन्‍होंने कहा कि अमरीकी नागरिकों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता रहेगी।

बहरीन ने आज घोषणा की कि अफगानिस्‍तान से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए वह विमानों को अपने यहां उतरने की अनुमति देगा। संयुक्‍त अरब अमारात ने कहा है कि वह पांच हजार अफगान नागरिकों को अन्‍य देशों में जाने से पहले अपने यहां रहने देगा।

अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन के अनुसार, अभी तक 13 देश जोखिम में घिरे अफगान नागरिकों को फिलहाल अपने यहां रुकने देने पर सहमत हो गए हैं और 12 अन्‍य देश इन लोगों को बीच में अपने यहां ठहराने की सुविधा देने को राज़ी हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *