सब्जियों के ये फेस मास्क हैं लाजवाब, चमका देते हैं चेहरा

अक्सर महिलाएं खुद के चेहरे का ध्यान नहीं रख पाती हैं। वहीं कुछ महिलाएं ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं क्योंकि उन्हें लगता है, इससे चेहरा खराब हो सकता है। ऐसे में जरूरी नहीं है कि आप अपने चेहरे को चमकाने के लिए बाहरी ब्यूटी प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें। घर में रखी कुछ सब्जियों का उपयोग करके भी आप अपने चेहरे का ख्याल रख सकते हैं और जरूरी नहीं कि रोज ही आप चेहरे पर इनका इस्तेमाल करें। अगली स्लाइड्स से जानिए सब्जियों से किस तरह बनाया जाता है फेस मास्क।

गाजर फेस मास्क 
गाजर फेस मास्क बनाना बहुत आसान है और यह त्वचा के लिए बहुत लाभदायक भी है। इसे बनाने के लिए गाजर का रस निकाल लें और इसमें शहद मिलाएं। अब इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए सूखने दें। फिर साफ पानी से धो लें। सप्ताह में दो बार इसका उपयोग करने से आपकी त्वचा निखर जाएगी।

पत्ता गोभी फेस पैक
इसे बनाने के लिए पत्ता गोभी के पत्तों को मिक्सर में पीस लें और इसमें ग्रीन टी भी मिलाएं। अब इस मिश्रण को 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें। बाद में हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। इससे आपके चेहरे में कसावट बनी रहेगी। चेहरा एकदम ताजा और जवां दिखाई देगा।

चुकंदर फेस मास्क
चुकंदर का रस निकालें, अब इसमें कुछ बूंदें जैतून के तेल की मिलाएं। अब चेहरे पर अच्छे से मसाज करें और इसे सूखने दें। सप्ताह में एक बार इस मास्क का उपयोग अवश्य करें, अंतर आपको खुद से नजर आने लगेगा। त्वचा की सारी मृत त्वचा निकल जाएगी। चेहरा ग्लो करने लगेगा।

Related posts

Leave a Comment