*एरा नॉक्स ग्रुप ऑफ कंपनी ने किया रक्तदान शिविर का एरा नॉक्स ग्रुप ऑफ कंपनी द्वारा कंपनी के मुख्य कार्यालय ग्रैंड प्लाजा फ्रेजर रोड पटना में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें रेड क्रॉस सोसाइटी पटना के सौजन्य से 30 लोगों ने रक्तदान किया.
इस मौके पर गृह विभाग पटना बिहार के विशेष सचिव सह पुलिस महानिरीक्षक विकास वैभव ने बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में शिरकत किया. मौके पर कंपनी के प्रबंध निर्देशक दीपक कुमार श्रीवास्तव एवं इस कार्यक्रम के संयोजक रवि भूषण वर्मा सहित कंपनी के सारे कर्मचारी सम्मिलित होकर रक्तदान किया. कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी पटना के सारे कर्मचारियों सक्रिय योगदान रहा. रेड क्रॉस सोसाइटी से अंशुल रंजन अमन मोहम्मद नसीम जगत नारायण शर्मा डॉक्टर डी नाथ आदि लोग सक्रिय रहे.
रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले युवाओं एवं युवतियों को विकास वैभव ने सामाजिक कार्यों में सहभागिता दिखाने हेतु प्रोत्साहित किया.
उन्होंने कहा कि इस दुनिया में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है. शरद ऋतु में दीपक श्रीवास्तव एवं रवि भूषण वर्मा ने गरीबों के बीच कंबल बांटकर भी एक सराहनीय कार्य किया था. ये लोग समय-समय पर ऐसे ही सामाजिक कार्य करते रहते हैं.
उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से हमारे शरीर में कोई भी कमजोरी नहीं आती है रक्तदान के बाद हमारे शरीर में नए रक्त का संचार होता है. प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए.
रक्तदान करने वाले में आलोक चंद्र श्रीवास्तव, राजकरण सिंह, मनीष सिंह, रवि भूषण वर्मा, शशि कुमार, सोमनाथ ठाकुर, शेखर कुमार, विश्वजीत, राधा चंद्रा, अमरनाथ, राजीव, ललन कुमार समेत कई लोगों ने रक्तदान किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीष कुमार, सचिन, दीपू, आशुतोष सिंह, सुधीर कुमार वर्मा, रवि कुमार, महेश पांडे, गणेश पांडे, रूबी कुमारी, सुजाता, नीतू आदि की भूमिका सराहनीय रही.