शराबबंदी के नशे में मदहोश सीएम को नहीं सुनाई दे रही किसानों की आवाज- शिवानंद

पटना। राजद के वरिष्ठï नेता शिवानंद तिवारी ने सीएम नीतीश को निशाने पर लेते हुए कहा कि शराब से फ़ुरसत निकालिए मुख्यमंत्री जी. बिहार में यूरिया के लिए किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। खाद के लिए छटपटाते किसानों पर हवाई फ़ायरिंग हो रही है। उनपर टियर गैस के गोले दागे जा रहे हैं। बेमौसम बारिश ने वैसे ही किसानों की जान साँसत में डाल दी है लेकिन शराबबंदी के नशा में मदहोश मुख्यमंत्री जी को किसानों की आवाज़ सुनाई नहीं दे रही है। बिहार की लगभग अस्सी प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है। न्यूनतम मूल्य पर धान की खऱीद नहीं हो रही है। किसान औने पवने धान बेच रहे हैं। जो धान कटनी के बाद खेतों में रह गया है असमय की बारिश में भींग गया है। बारिश की वजह से सब्जी पैदा करने वाले किसान अलग सर पर हाथ रखकर बैठे हुए हैं लेकिन सरकार की ओर से अबतक किसानों के लिए सांत्वना का कोई बयान भी नहीं आया है। यूरिया का संकट अचानक नहीं पैदा हुआ है। कृषि मंत्री ने आश्वासन भी दिया था कि यूरिया की कमी तत्काल दूर होगी लेकिन वही ढाक के तीन पात। श्री तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार बिहार के हिस्से का यूरिया चुनावी फ़ायदा के लिए उत्तर प्रदेश भेजवा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *