पटना के गांधी मैदान में कल आन-बान और शान से लहराएगा तिरंगा

पटना: कल पुरे देश में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. जिसको लेकर बिहार में मुख्‍य समारोह पटना के गांधी मैदान में आयोजित होगा इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. वहीं मुख्य समारोह में भाग लेने वालों को कोविड-19 के संक्रमण के प्रभाव से बचाने के लिए पटना नगर निगम पूरी तरह जुट गया है. संपूर्ण कार्यक्रम स्थल को सैनिटाइज किया जा रहा है. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर फिर सैनिटाइज किया जाएगा और गणतंत्र दिवस के दिन अहले सुबह में सैनिटाइजेशन कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

नगर निगम की दस हैंड सैनिटाजर मशीन समारोह के दौरान भी तैनात रहेगी. गणतंत्र दिवस परेड के समारोह स्थल को नगर निगम ने चकाचक कर दिया है. गांधी मैदान में पेड़ों की छंटाई कार्य होने के बाद सफाई कार्य भी पूरी कर ली गई है. गांधी मैदान के चारों ओर अतिक्रमण हटा दिया गया है. गांधी मैदान के आसपास की सड़कें भी स्वच्छता बिखेर रही हैं. कारगिल चौक को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. बेली रोड के डिवाइडर की रंगाई की जा चुकी है. फ्रेजर रोड, अशोक राजपथ, रामगुलाम चौक, जेपी चौराहा, गोलघर रोड को बेहतर और आकर्षक करने की तैयारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *