पटना। 82 वें अखिल भारतीय पीठासीन पदाधिकारियों के सम्मेलन शिमला में बिहार विधान परिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह शामिल हुए। इस सम्मलेन में हिमाचलप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष ने बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नाराण सिंह को ई विधान सेवा पूर्णत: लागू करने पर बधाई दी ।
इस अधिवेशन में लोकसभा स्पीकर सहित देश के सभी पीठासीन पदाधिकारियों को सूचित किया कि बिहार विधान परिषद् में आगामी शीतकालीन सत्र जो 29 नवंबर से आहूत है वह ई विधान पर कार्य करेगी।
इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। सदन के संचालन में सामाजिक सरोकार, आम जनता की अपेक्षा और सभी दलों की सहभागिता को सर्वोपरि बताते हुए विपक्ष सहित सभी दलों के सदस्यों के प्रति समभाव की भावना के महत्व को गंभीरता से उठाया।
सदन की गरिमा के प्रति राज्य सरकारों को गंभीरता से लेने को महत्व को रेखांकित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए कहा कि सरकार प्रश्न, संकल्प, ध्यानाकर्षण, निवेदन एवं शून्यकाल के उत्तर ससमय सदन में जवाब भेजने के प्रति बहुत गंभीर और संवेदनशील रहते हैं जो बहुत उत्साहवर्धक हैं।