बिहार मे बंदी पूर्णतः सफल रहा – उदय मांझी

 महागठबंधन के आवाह्न पर बिहार बंद आज पूर्णतः सफल रहा।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि लोकतंत्र बचना है मौलिक अधिकार बचाना भारतीय संविधान बचाना है वोटर लिस्ट से नाम काटने से बचाना है गरीबों की लड़ाई हेतु आज पूरा बिहार बंद किया गया है इस लड़ाई को और जोरदार और धारदार बनाना है। बिहार के चप्पे चप्पे मे सड़क जाम करने में मुसहर भुइयां शोषित वंचित जन अधिकार जागृति चिंतन अभियान के संस्थापक और संचालक उदय मांझी राजद पूर्व विधायक फुलवारी ने चार दिन पूर्व से बिहार के प्रत्येक जिलों में सभी मुसहर भुइयां समुदाय के नेताओं और कार्यकर्ताओ से बिहार बंद को सफल बनाने का आग्रह किया था।

श्री मांझी ने कहा कि मतदाताओं को जो अधिकार डॉ भीम राव आंबेडकर जी के द्वारा भारतीय संविधान में वोट देने का मौलिक अधिकार दिया गया है, उसे कोइ वंचित नही कर सकता।
वोटरलिस्ट से नाम काटने का अधिकार चुनाव आयोग का नहीं है। इसलिए मुसहर भुइयां समुदाय कि ओर से राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं महागठबंधन के हाथों को मजबूत करने हेतु आज बिहार बंद को सफल बनाया गया।

उन्होने कहा अगर ये काला कानून को वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन जारी रहेगा। उदय मांझी ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है, बिहार संघर्षों कि धरती है इसलिए मुसहर भुइयां समुदाय शोषित वंचित समाज पिछड़ा अतिपिछड़ा और अल्पसंख्यक समाज बिहार में संघर्ष करेगा और अपना वोट देने का मौलिक अधिकार बचा कर रहेगा। इस आंदोलन में फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के मो आशिफ इकवाल, मो सोनू ,मो शाहनवाज अहमद, शाकिब मो सोनू,मो मुज्जफर हुसैन राही, मो गोल्डेन,मो शमशाद, हरिनारायण यादव,राजकिशोर साव, भाई भरत यादव,मुन्ना यादव, फुलवारी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी अरूण सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष श्रवण यादव, ध्रुव यादव,संजय यादव,सुरेंद्र यादव, मोहन यादव,डब्लू मांझी, रमेश मांझी,उमेश मांझी, दुखनी देवी, सरिता देवी,अर्जुन मांझी, बिल्टू मांझी,योगेंद्र मांझी,दिलीप मांझी, गया के राजद जिला सचिव बिनोद मांझी,बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के मुखिया जिला प्रवक्ता बारहन यादव, अजय मांझी, दिनेश मांझी ,महेंद्र मांझी ,जितेंद्र मांझी, रवींद्र मांझी, मुन्ना मांझी, छोटू मांझी, दिलीप मांझी,सुधीर मांझी, धर्मेंद्र मांझी, लालमोहन मांझी,अरविंद मांझी, अशोक मांझी,राजू मांझी सहित हजारों लोग बिहार बंद कराने में सम्मिलित हुए।

उदय मांझी ने कहा कि अभी चुनाव आयोग एवम केन्द्र सरकार काला कानून लाकर वोट देने के मौलिक अधिकार से वंचित करेगा फिर राशन कार्ड, पेंशन योजना, स्वास्थ्य कार्ड, लेबर कार्ड,जॉब कार्ड,से वंचित करेगा फिर आपको कहेगा कि यहां का नागरिकता नहीं है तो आप घुसपैठिए है,इसलिए हमलोगों को एकजुट होकर इस कानून का विरोध करना होगा,और सभी मतदाता के अधिकार को बचाने का प्रयास करना होगा।श्री मांझी ने कहा कि हम सबों के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव राज्य सभा सांसद संजय यादव राबड़ी देवी पाटलिपुत्र सांसद डॉ मीसा भारती और लालू प्रसाद यादव के हाथों को मजबूत बनाना है और इस बार राजद सरकार बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *