पटना : अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रसिद्ध किदवईपुरी स्थित द रेड वेलवेट समर्पण होटल ने राजधानी में सफलतापूर्वक अपने तीन वर्ष पूरे किए। इस अवसर पर होटल प्रबंधन ने केक काटकर होटल की तीसरी वर्षगांठ को बड़े हीं धूमधाम से मनाया। इस मौके पर होटल के डायरेक्टर स्पर्धा कोहली ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हमें बहुत प्रसन्नता हो रही है कि द रेड वेलवेट होटल ने सफलतापूर्वक अपने तीन वर्ष पूरे कर लिए। विगत तीन वर्षों में होटल ने अपने उत्कृष्ट सेवाओं से ग्राहकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वहीं होटल के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित कुमार ने कहा कि वर्ष 2021 में शुरू हुआ यह होटल आज टॉप फैमली व व्यावसायिक होटलों में गिना जा रहा है। इसके लिए मैं अपने टीम मेम्बर, कर्मचारियों व अपने अतिथियों का धन्यवाद करता हूं। अपने संबोधन में होटल के जेनरल मैनेजर दीपक कुमार ने बताया कि यह होटल सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है जिसमें रेस्टुरेंट, 5 बैंकवेट हॉल, 52 आधुनिक सुसज्जित कमरे, लिफ्ट, पार्किंग सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि हाल में ही हमने एक ओपन बैंक्वेट “औरा” की भी शुरुआत की है जिसकी क्षमता 800 लोगों की है। प्रेस वार्ता में होटल के सेल्स डायरेक्टर शिवम सिंह ने कहा कि इस वर्षगांठ पर हम अपने ग्राहकों को फ़ूड आइटम्स पर 30 प्रतिशत की विशेष छूट दे रहे हैं जो कि 30 नवंबर, 2024 तक वैध होगा। उन्होंने कहा कि हम अपने मेहमानों के बहुमूल्य सुझाव का स्वागत करते हैं और उन पर अमल करके उसे दूर करने की भरपूर कोशिश करते हैं। वहीं होटल के एग्जीक्यूटिव शेफ अनुज वत्स ने बताया कि होटल ने समय – समय पर फूड फेस्टिवल आयोजित कर ग्राहकों को संतुष्ट करने की भरपूर कोशिश की है। हमारा उद्देश्य अतिथियों को बेहतर खाना और सुविधा उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर चाणक्य कोहली, होटल के ऑपरेशन मैनेजर अविनाश कुमार, सीएसओ अवधेश सिंह, फाइनेंस मैनेजर अखिलेश कुमार, एचआर मैनेजर निशा, एफ एंड बी मैनेजर कमलेश रॉय, शेफ सुधीर कुमार सहित होटल के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Related posts
-
केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार,पटना द्वारा सोनपुर मेला में एक महीने तक चलने वाले “फोटो प्रदर्शनी सह जागरुकता अभियान” का हुआ शुभारंभ
विधायक अवधेश सिंह और सीबीसी के उप निदेशक संजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन।... -
बिहार महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी पर भारतीय हॉकी टीम का कब्जा
राजगीर, 20 नवंबर 2024: भारतीय महिला हॉकी टीम ने आज राजगीर हॉकी स्टेडियम में चीन को... -
मुख्यमंत्री ने 1 लाख 14 हजार 138 विशिष्ट शिक्षकों को प्रदान किया नियुक्ति पत्र
• मुख्यमंत्री ने की घोषणा- जो नियोजित शिक्षक जिस जगह पर काम कर रहे हैं, सरकारी...