पटना। बिहार दैनिक यात्री संघ के अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ बीरेन्द्र कुमार से मिलकर यात्रियों की समस्याओं के निदान के लिए ज्ञापन सौंपा।
इसकी एक प्रति रेलवे मंत्री, चेयरमैन रेलवे बोर्ड तथा सांसद सह मुख्य संरक्षक रामकृपाल यादव को भी भेजा गया। संघ की मांग है कि पटना से पूरब एवं उत्तर से दक्षिण में पटना से बक्सर, पटना से झाझा, पटना से गया, पटना से राजगीर, पटना से इस्लामपुर, पटना से मुजफ्फरपुर, पटना से छपरा एवं पटना से बरौनी तक के क्षेत्र को अद्र्धशहरी क्षेत्र घोषित किया जाये।
जिससे बिहारवासियों को पटना एम्स में ईलाज कराने में सुविधा मिल सके। वर्तमान में तीसरी रेलवे लाइन डीडीयू से झाझा तक शीघ्र आवश्यकता है। तीसरी रेलवे लाइन नहीं होने के कारण दानापुर मंडल में बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। सर्वे काम हो चुका है कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाये। महिला बोगी के अंदर बाहर में पेंट करा कर महिलाओं का फ ोटो लगाया जाये और बड़े अक्षरों में केवल महिलाएं लिखा जाये। जिससे पुरुष यात्री बोगी में नहीं चढ़ सकेंगे। सवारी ट्रेनों से स्पेशल के नाम पर तीन गुना भाड़ा वृद्धि को शीघ्र वापस लिया जाए क्योंकि आर्थिक से कमजोर यात्रियों को काफ ी परेशानी हो रही है।
पटना गया, पटना बक्सर, पटना झाझा एवं पटना इस्लामपुर सेक्शन में मेमू एवं अन्य सवारी गाडिय़ों की संख्या बढ़ाई जाये। पटना छपरा एवं पटना मुजफ्फरपुर तक कम से कम दो जोड़ी मेमू ट्रेन पटना जंक्शन से परिचालन किया जाये जिसका समय ऑफिस आने.जाने के हिसाब से रखा जाये।