दूसरे दिन भी बाधित रहा ट्रेनों का परिचालन

पटना। दानापुर मंडल के इसलामपुर और हिलसा स्टेशन के मध्य 16.50 बजे मालगाड़ी के कुछ डिब्बे के अवपथन के कारण फ तुहा इसलामपुर रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन बाधित हुआ था।

परिचालन पुनर्बहाली हेतु कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है । संरक्षा के मद्देनजर इस रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन रद्द किया गया है। 4 अगस्त को इसलामपुर से खुलने वाली 03395 इसलामपुर.पटना पैसेंजर तथा 4 अगस्त 22 को पटना से खुलने वाली पैैसेंजर का परिचालन रद्द कर दिया गया है।

इसके अलावा ईस्लामपुर से खुलने वाली 20801 इसलामपुर नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग इसलामपुर नटेसर राजगीर बख्तियारपुर फ तुहा के रास्ते चलने वाली ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया है। इसके अलावा मालगाड़ी के अवपथन के कारण बाधित रेल परिचालन की पुनर्बहाली के लिए युद्घस्तर पर कार्य करते हुए शाम 16.30 बजे रेलवे ट्रैक को परिचालन के लिए फिट कर दिया गया है।

Related posts

Leave a Comment