मंडल संसदीय समिति की बैठक में सांसदों ने रखे अपने अपने सुझाव

पटना। डीआरएम कार्यालय सभागार में सांसद राजीव प्रताप रूडी की अध्यक्षता में सोनपुर मंडल की मंडल संसदीय समिति की बैठक हुई। बैठक में सोनपुर मंडल क्षेत्राधिकार के 6 सांसदों ने भाग लिया। सभी सांसदों द्वारा जनहित से जुड़े मुद्दे एवं रेल के सर्वांगीण विकास हेतु अपने अपने सुझावों को रखा गया। इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक रमेश चंद्र, सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक नीलमणि सहित मुख्यालय एवं सोनपुर मंडल के अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद, खगडिय़ा के  सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, वैशाली की सांसद वीणा देवी तथा समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *