क्षेत्रीय रेल उपयोगकत्र्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में सदस्यों ने दिए कई सुझाव

पटना। क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में शामिल सदस्यों ने कई सुझाव दिए।

इस बैठक में 9 सांसद, 01 विधायक एवं जेडआरयूसीसी के अन्य 44 सदस्यों ने बैठक में भाग लिया एवं अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाते हुये उसमें सुधार के संबंध में सुझाव दिये जिस पर महाप्रबंधक अनुपम शर्मा द्वारा उसपर गंभीरता से विचार करने की बात कही गयी।

सांसद रामनाथ ठाकुर, अजय निषाद, छेदी पासवान, कौशलेन्द्र कुमार, सतीश चन्द्र दूबे, पशुपति नाथ सिंह, प्रिंस राज, ववेक ठाकुर, सांसद रमा देवी,विधायक सिद्धार्थ पटेल सहित क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के अन्य सदस्यगण ने पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में रेल अवसंरचना के विकासए यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी एवं जनाकांक्षाओं से जुड़े मुद्दों पर अपना बहुमूल्य सुझाव दिया।

इस मौके पर महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने कहा कि हम उत्कृष्ट कार्य निष्पादन तथा कार्यक्षेत्र में दक्षता को बढ़ाकर इस क्षेत्रीय रेल को निरंतर आगे बढ़ाने की ओर सदा अग्रसर हैं और इस दिशा में यात्री सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है । महाप्रबंधक ने कहा कि यात्री सेवाओं से संबंधित मामलों पर परामर्श, यात्री सेवाओं की गुणवत्ता तथा दक्षता में सुधार के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों को यात्रियों के प्रति और ज्यादा अनुकूल एवं लाभदायक बनाने के लिए सदस्यों द्वारा प्राप्त सुझाव काफ ी महत्वपूर्ण है ।

Related posts

Leave a Comment