दवाओं को मुफ्त कर महागठबंधन ने स्वास्थ्य की दिशा में की मजबूत पहल

पटना। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने महागठबंधन सरकार के द्वारा 611 दवाओं को नि:शुल्क दिये जाने के बिहार सरकार के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि ये आमजनों, गरीबों तथा मध्यम वर्ग के मरीजों के लिए काफ ी लाभदायक होगा।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने जनहित तथा गरीबों के हित में इस निर्णय को अमल में लाकर ईलाज को काफ ी सुविधाजनक तथा आमजनों के हित में बनाने का सार्थक पहल किया है। पूर्व में 387 प्रकार की दवाएं नि:शुल्क दी जाती थी। अब इसे बढ़ाकर दोगुने के करीब 611 कर दिया गया है।

यह ऐतिहासिक निर्णय बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था आम लोगों तथा गरीबों तक पहुंचे उस संकल्प को मजबूती मिली है। साथ हीं अस्पतालों की व्यवस्था करने में भी यह मील का पत्थर साबित होगा। ई औषधी पोर्टल के माध्यम से दवाओं की आपूर्ति, वितरण और निगरानी में पूरे देश में बिहार को दूसरा स्थान प्राप्त होने का स्वागत करते हुए कहा कि इस निर्णय से महागठबंधन सरकार का बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था और आमजनों को दवा तथा उनकी आपूर्ति बेहतर ढंग से हो उस संकल्प को मजबूती मिलेगी।

श्वेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *